Rohit Sharma Press Conference: भारत और बांग्लादेश बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इस सीरीज की अहमियत बताई. भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है.


'हर गेम जरूरी'


रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देश के लिए खेलते हुए हर मैच जरूरी है. यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ड्रेस रिहर्सल नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स लेने हैं. सीरीज को हाई नोट पर शुरू करने की जरूरत है."


गेंदबाजों का रोटेशन 


गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, "हम गेंदबाजों को रोटेट करेंगे. हम इस बात को दिमाग में रखेंगे. आप चाहते हैं कि आपका बेस्ट खिलाड़ी हर मैच खेले, लेकिन यह हमेशा नहीं होगा."


लंबे वक्त बाद वापसी करना मुश्किल


4 से 6 हफ्तों के बाद हो रही वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप 6-8 महीनों के लिए फॉर्मेट नहीं खेलते हैं. यह पहली बार नहीं है कि जब हमने 4-6 हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेला. पहले भी ऐसा हुआ है. इसलिए चेन्नई में हमारा कैंप था. यह मुश्किल है, लेकिन लड़कों ने इसे अच्छी तरह से मैनेज किया है. बाकी जिन लड़कों ने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, उन्होंने दिलीप ट्रॉफी खेली. तैयारी के मामले में हम तैयार हैं."


मिडिल ऑर्डर 


इसके अलावा मिडिल ऑर्डर को लेकर बात करते हुए कहा, "कुछ चीजें बिल्कुल साफ हैं. जब हम प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हैं, तो पिछले कुछ सालों का योगदान देखते हैं कि किसने ज्यादा योगदान दिया है. हम चर्चा करते हैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में हमें क्या सही लगता है."


फ्यूचर को लेकर की बात 


भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, "हमें जायसवाल, सरफराज और ध्रुव जुरेल को तैयार करना है. जायसवाल ने मुश्किल हालातों में अच्छा खेला. सरफराज ने बेखौफ खेला, वैसे ही जुरेल ने भी किया."


 


ये भी पढ़ें...


20 सितंबर से लीजेंड्स लीग का आगाज, 4 शहरों में 25 मुकाबले; धवन-कार्तिक-रैना समेत एक्शन में होंगे कई दिग्गज