Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि जल्द ही भारतीय कप्तान का टी20 करियर खत्म हो जाएगा. साल 2022 में रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय कप्तान ने 137 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है. हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.


टी20 वर्ल्ड में ऐसा रहा है कि रोहित का प्रदर्शन


नीदरलैंड के खिलाफ मैच के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में हारिस राउफ ने रोहित शर्मा को आउट किया. वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान ने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.


हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टी20 टीम की कप्तानी


साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए. इस मैच में रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए. इस मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया. बहराहल, इस तरह लगातार खराब फॉर्म के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: बांग्लादेश से मैच जीत बदले कप्तान बाबर आज़म के सुर, बोले- अब सेमीफाइनल का इंतज़ार...


PAK Vs BAN T20 WC LIVE: पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया