Rohit Sharma's ODI World Cup Record: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी. रोहित शर्मा वनडे विश्व कप मे पहली बार भारत की कमान संभालेंगे. अब तक उन्होंने बतौर बल्लेबाज़ वर्ल्ड के मुकाबले खेले हैं. बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब तक वनडे वर्ल्ड कप की 17 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की है. रोहित वनडे वर्ल्ड कप में सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक गज़ब हैं रोहित शर्मा के आंकड़े
वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 17 पारियों में 65.20 की औसत से 987 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकल हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों का हाई स्कोर बनाया था. अच्छे औसत से साथ-साथ रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतर है. वे 95.97 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर कर रहे हैं.
इस विश्व कप सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं
वर्ल्ड कप में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इस वर्ल्ड कप में एक शतक लगाकर वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2019 में लगाए थे पांच शतक
2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 9 पारियों में 5 शतक लगाए थे. उन्होंने 9 पारियों में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 67 चौके और 14 छक्के निकले थे. वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी थे.
गौरतलब है कि अब तक करियर में रोहित शर्मा 251 वनडे खेल चुके हैं. इन मैचों की 243 पारियों में उन्होंने 48.85 की औसत से 10112 रन बना लिए हैं. वे 30 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...