Rohit Sharma On Pink Ball Test Preparation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से खेला जाएगा, जो पिंक बॉल से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट होगा. इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी कैसी है? इस पर कप्तान रोहित शर्मा के जवाब दिया. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें जो चाहिए था, वो मिल गया है. 


पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच खेला. हालांकि अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया और फिर दूसरे दिन 50-50 का मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि वह पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी से खुश हैं. 


अभ्यास मैच में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "यह शानदार था. हमें वो मिल गया जो हमें एक टीम के रूप में चाहिए था. यह थोड़ा दुर्भायपूर्ण था कि हम पूरा मुकाबला नहीं खेल सके, लेकिन हमारे पास जो वक्त था उसका हमने भरपूर फायदा उठाया."


रोहित शर्मा ने आगे कहा, "बहुत शानदार (क्राउड देखकर). हमें ऑस्ट्रेलिया आना पसंद है और यह देखना अच्छा लगता है कि फैंस हमारा सपोर्ट करने के लिए आते हैं. ऐसा कोई वक्त नहीं रहा जब वे सामने न आये हों. लोगों को बाहर आकर हमारा उत्साहवर्धन करते देखना वाकई अच्छा लगता है."


रोहित शर्मा हुए फ्लॉप 


हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप पिंक बॉल मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप दिखाई दिए थे. उनके बल्ले से सिर्फ 11 गेंदों में सिर्फ 03 रन निकले. कप्तान के अलावा बाकी लगभग सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अभ्यास मैच में कैसा परफॉर्म करती है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए लगभग तय है भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की