IND vs NZ 3rd ODI: 3 साल बाद रोहित शर्मा के बल्ले से निकला वनडे शतक! इंदौर में हिटमैन का दिखा रौद्र रूप
Rohit Sharma: वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने 83 गेंदों पर शतक जड़ा. हालांकि, वनडे फॉर्मेट में 2020 के बाद अब हिटमैन के बल्ले से शतक निकला है.
Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में तूफानी शतक बनाया. यह रोहित शर्मा के वनडे करियक का 30वां शतक है. भारतीय कप्तान 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े. टीम इंडिया के कप्तान मिस्ट्री स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हुए.
हिटमैन ने 3 साल के सूखे को किया खत्म!
रोहित शर्मा के बल्ले से तकरीबन 3 साल बाद वनडे फॉर्मेट में शतक निकला है. इससे पहले भारतीय कप्तान ने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार शतक बनाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच बैंगलोर में खेला गया था. इसके बाद से हिटमैन वनडे फॉर्मेट में शतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे. हालांकि, इसके बाद 5 बार अर्धशतक का आंकड़ा जरूर पार किया. बहरहाल, आज इंदौर में रोहित शर्मा ने 3 साल के सूखे को खत्म किया.
वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे इतिहास में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 49 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 46 शतक लगाए हैं. जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 30 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम भी वनडे फॉर्मेट में 30 शतक दर्ज हैं.
वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे इतिहास में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 49 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 46 शतक लगाए हैं. जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 30 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम भी वनडे फॉर्मेट में 30 शतक दर्ज हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
वहीं, पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 212 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम के ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकार्ड वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था. दोनों भारतीय ओपनर ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 201 रनों की साझेदारी की थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच हैमिल्टन में खेला गया था. इसके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम 201 रनों की पार्टनरशिप का रिकार्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें-