Rohit Sharma Record In Asia Cup: एशिया कप 2022 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फैंस की निगाहें रहेंगी. हालांकि, रोहित शर्मा का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.


एशिया कप में खूब चला है 'हिटमैन' का बल्ला


रोहित शर्मा ने अब तक एशिया कप में 27 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 42.04 की औसत और 90 की स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए हैं. वहीं, सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन रहा है, जबकि 7 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. मास्टर ब्लास्टर एशिया कप के नाम एशिया कप में 971 रन हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


भारतीय कप्तान के पास रिकार्ड बनाने का मौका


वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एशिया कप में बेहद खास रिकार्ड अपने नाम करने का मौका है. दरअसल, रोहित शर्मा एशिया कप में 1 हजार रन पूरा कर सकते हैं. साथ ही भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर के 973 रनों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 3500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल, इंटरनेशनल टी20 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मार्टिन गुप्टिल अब तक टी20 इंटरनेशनल में 3497 रन बना चुके हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में अब तक 3,487 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच सकती है? जानें इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद क्या है समीकरण


IND VS ZIM: जिम्बाब्वे से सीरीज जीतने पर कप्तान राहुल ने दिया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा