Rohit Sharma Video: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा T20 मैच खेल रही है. हालांकि, भारतीय टीम पहले ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है.
रोहित शर्मा के दाहिने पैड के पास ब्लैक स्पॉट का फोटो वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच से पहले का है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा के दाहिने पैर में काले रंग का कुछ नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि चोट से बचने के लिए भारतीय कप्तान ने सुरक्षा का यह तरीका अपनाया है. कैमरे को जब रोहित शर्मा की तरफ किया गया तो वह ब्लैक स्पॉट साफ नजर आ रहा था.
भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी
गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि, इस वनडे सीरीज में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. वहीं, भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बहरहाल, भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का बाहर होना बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें-