Rohit Sharma Lamborghini Car: चैंपियन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों ब्रेक पर हैं. भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भव्य स्वागत हुआ था. अब टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स छुट्टियां मना रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. रोहित एक ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी कार में नजर आ रहे हैं. रोहित की इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है. हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.


दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि रोहित हाल ही अपनी कार में नजर घूम रहे थे. रोहित के पास लेम्बोर्गिनी यूरस में नजर आए. इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ और 20 लाख रुपए है. यह कार कई हाईटेक फीचर से लैस है. इसमें 3996 सीसी का इंजन लगा है और इसका इंजन 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह पांच सीटर कार है और गियर ऑटोमैटिक हैं. 


रोहित के कलेक्शन में हैं कई महंगी कारें -


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा के कलेक्शन में काफी महंगी कारें हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू एम5 कार है. इसकी कीमत करी 1 करोड़ 73 लाख रुपए है. वहीं मर्सिडीज जीएलएस 400डी है. इस कार की कीमत भी एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. रोहित के पास बीएमडब्ल्यू और टोयोटा की गाड़ियां भी हैं.


रोहित को श्रीलंका दौरे से मिल सकता है ब्रेक -


टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. यहां तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक देने के मूड में है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से ब्रेक दे सकती है.


 






यह भी पढ़ें : Rahul Dravid KKR: केकेआर में गंभीर की जगह लेंगे राहुल द्रविड़? IPL 2025 से कर सकते हैं मोटी कमाई