(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोई ब्रेक नहीं... रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए कसी कमर, पसीना बहाने का आया वीडियो
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कमर कस ली है. उन्होंने सीरीज से पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी.
Rohit Sharma IND vs NZ Test Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए रोहित शर्मा कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान का ट्रेनिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि टीम इंडिया ने 19 सितंबर से 06 अक्टूबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. दोनों सीरीज में 10 दिन का गैप था. भारतीय कप्तान ने इस गैप में शायद किसी भी तरह कोई ब्रेक नहीं लिया और अगली सीरीज की तैयारी शुरू कर दी.
वायरल हो रहे वीडियो में हिटमैन को एक ग्राउंड के अदंर रनिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसी भी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. रोहित जमकर पसीना बहा रहे हैं.
बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. कीवी टीम शुक्रवार को भारत के लिए रवाना होगी. अभी सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होना बाकी है.
CAPTAIN ROHIT SHARMA has started the practice ahead of the New Zealand Test series. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2024
- Captain is getting ready for the Challenge. pic.twitter.com/d8Z4hRrjqc
ऐसा है तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में होगा, जो 24 से 28 अक्टूबर के बीच होगा. फिर सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट 01 से 05 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढ़ें...