IND vs BAN 2nd ODI: भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही है. इस ‘करो या मरो’ के मैच में टीम के लिए पहले ही बुरी खबर आ चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. उन्हें फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी है. चोट लगने के बाद रोहित शर्मा मैदान के बाहर चले गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आंकलन किया और अब उन्हें स्कैन के लिए जाना है. 


स्लिप में कर रहे थे फील्डिंग


रोहित शर्मा को जिस वक़्त ये चोट लगी, तब वो तीसरी स्लिप पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे. मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर रोहित शर्मा की तरफ कैच आया, इसी दौरान उन्हें गेंद उनके अंगूठे में लग गई. अब देखना होगा कि क्या वो बैटिंग के लिए मैदान पर वापस आएंग या नहीं. 






 


टॉस हारी टीम


इस मैच में भारतीय टीम टॉस हार गई है. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम होगा. इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने की कोशिश करेगी. 


गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पिछले मैच में 1 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. उस मैच में मेहदी हसन ने 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया था. 


दूसरे मैच में ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक.


बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान.


ये भी पढ़ें...


टीम इंडिया में पक्की नहीं है केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह, इस खिलाड़ी को मिलेगी सीधे एंट्री