(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohit Sharma: टी20 टीम में अब कभी नहीं होगी रोहित शर्मा की वापसी? सामने आई हैरान करनी वाली रिपोर्ट
Rohit Sharma In T20I: बीते कुछ वक़्त से कप्तान रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम से दूर चल रहे हैं. टी20 में हार्दिक पांड्या निरंतर टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.
Rohit Sharma's Return To T20 Internationals: मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ज़रिए टी20 इंटरनेशनल में खेलने की इच्छा जताई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ भारतीय स्टार खिलाड़ी बीते कुछ वक़्त से टी20 टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि स्टार भारतीय खिलाड़ी टी20 में वापसी करेंगे या नहीं, इस पर BCCI और सिलेक्टर्स को फैसला लेना बाकी है.
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी आखिरी फैसला लेने से पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के साथ इस बात पर चर्चा करेगी. बीसीसीआई के ऑफीशियल ने ‘इनसाइडस्पोर्ट’ से बात करते हुए बताया, “यह वर्ल्ड कप वाला साल है और इसलिए रोहित और विराट वनडे पर फोक्स कर रहे हैं. यह इस पर चर्चा करने का वक़्त नहीं है कि वो टी20 या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. अजित वहां हैं और वे रोहित और विराट दोनों से बात करेंगे कि क्या वे इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे या फिर चयनकर्ताओं के पास अलग विचार है.”
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ से ये साफ हो जाएगा कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित की वापसी होगा या नहीं और क्या वह टी20 में भारत की कमान संभालेंगे. बीते कुछ वक़्त से हार्दिक पांड्या निरंतर टी20 इंटरनेशनल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
बीसीसीआई आधिकारी के ज़रिए आगे बताया गया, “फिर, इस बात पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है कि रोहित टी 20 टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे या नहीं. फिलहाल, वह टी 20 चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्हें हटाया या रिटायर नहीं किया गया है. वह खिलाड़ी या कप्तान के रूप में वापसी करते हैं या नहीं, यह बातचीच पर निर्भर करेगा. हमारे लिए, रोहित और विराट अभी भी तीनों प्रारूपों में सक्रिय खिलाड़ी हैं.”
रोहित शर्मा ने अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेलेने को लेकर बात करते हुए कहा था, “सिर्फ जाने और आनंद लेने से ज्यादा, यहां (यूएसए में) आने का एक और कारण है. आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है. जून में, टी20 वर्ल्ड कप 2024 दुनिया के इस हिस्से में होना है. इसलिए, मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है. तो हां, हम इसके लिए उत्साहित हैं.”
ये भी पढ़ें...