Shubman Gill Reaction: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को हरा दिया. पहला मैच गंवाने के बाद युवा टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में 100 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के बाद शुभमन गिल का रिक्शन काफी दिलचस्प रहा. गिल ने जीत के साथ-साथ पहले मैच में मिली हार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पहले मैच में दबाव होना अच्छा था. तो आइए जानते हैं कि गिल ने दूसरे टी20 में जीत के बाद क्या कुछ कहा.
दूसरा टी20 जीतने के बाद गिल ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, "बहुत खुश हूं. दोबारा जीत के नोट पर आना अच्छा है. जिस तरह अभिषेक और रुतुराज ने बैटिंग की, यह खासकर पावरप्ले में आसान नहीं था. गेंद हिल रही थी लेकिन अभिषेक और रुतुराज ने पारी को बनाया. कल, यह दबाव को न झेल पाने के बारे में था. यह युवा टीम है और इसमें से ज़्यादातर अंतर्राष्ट्रीय में नए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "पहले मैच में दबाव होना वाकई में अच्छा था और हमें पता था कि इस मैच में क्या होने की उम्मीद है. हमारे पास तीन मैच हैं और हम उनकी तरफ देख रहे हैं. विकल्प न होने की बजाय ज़्यादा विकल्प होना अच्छी बात है."
कमाल का प्रदर्शन करके जीती टीम इंडिया
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाकर 77* और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 48* रन स्कोर किए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे को भारतीय गेंदबाज़ों ने 18.4 ओवर में 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि 2 सफलताएं रवि बिश्नोई को मिलीं और 1 विकेट सुंदर के नाम रहा.
ये भी पढ़ें...