IND vs ENG: राजकोट में भारत ने इंग्लैंड के गंवाया तीसरा टी20, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई चूक
Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 गंवाने के बाद बताया कि उनसे कहां और क्या गलती हुई.
![IND vs ENG: राजकोट में भारत ने इंग्लैंड के गंवाया तीसरा टी20, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई चूक Indian captain Suryakumar Yadav reaction after losing IND vs ENG 3rd Rajkot T20I told what he did wrong IND vs ENG: राजकोट में भारत ने इंग्लैंड के गंवाया तीसरा टी20, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/76da36dc14be990cb655f7c2a2ae234f1738115436867582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (28 जनवरी) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडिमय में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना किया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनसे कहां पर चूक हुई. सूर्या ने बताया कि उनका एक फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ.
बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. सूर्या ने बताया कि उन्हें लगा बाद में ओस आएगी, जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान होगा, लेकिन शायद ऐसा हुआ नहीं. इसके अलावा सूर्या ने इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद की तारीफ की. सूर्या ने करीब 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाला मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है वो आगे चलकर अच्छा करेंगे.
मैच के बाद बात करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मुझे लगा कि बाद में थोड़ी ओस होगी. मुझे लगा कि जब हार्दिक और अक्षर बैटिंग कर रहे थे, तो मुकाबला हमारे हाथ में था. आदिल रशीद को क्रेडिट जाता है. उन्होंने शानदार गेंदबाज की. इसलिए वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दिया. इसलिए हमारी टीम में बहुत सारे स्पिनर्स थे."
सूर्या ने आगे कहा, "हम टी20 मैच में हमेशा कुछ सीखते हैं. हमें बल्लेबाजी के नजरिए से सीखने को मिला. ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अपनी गलतियों से सीखना होगा. मुझे उम्मीद है कि शमी आगे चलकर अच्छा करेंगे. वह (वरुण चक्रवर्ती) अभ्यास सेशन के दौरान काफी मेहनत कर रहा है. वह अनुशासित है और मैदान पर उसे मेहनत का नतीजा मिल रहा है."
कब होगा चौथा टी20?
तीसरा टी20 में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने खुद को सीरीज में बरकरार रखा है. हालांकि भारत 2-1 से आगे है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी, शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG 3rd T20: हार्दिक पांड्या ने OUT होने के बाद निकाला गुस्सा! राजकोट में नचाया बल्ला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)