नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते इस समय किसी भी खेल इवेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में खेल जगत से जुड़े सभी प्लेयर्स सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं और फैन्स से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री ने विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आकर बातचीत की. इस दौरान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.


भारतीय कप्तान ने लाइव चैट के दौरान खुलासा किया कि जब वह छोटे थे और टीम में चुने नहीं गए थे, तो उनके पिता ने सिलेक्शन के लिए रिश्वत देने से मना कर दिया था. विराट ने बताया कि एक अधिकारी ने मेरे पिता से रिश्वत मांगी थी, ताकि मेरा टीम में सिलेक्शन हो सके. कोहली ने आगे कहा कि मेरे पिता ने रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि मेरा बेटा सिर्फ मैरिट पर ही खेलेगा. विराट ने बताया कि इसके बाद मेरा टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ और मैं बहुत रोया था.


31 वर्षीय भारतीय कप्तान ने कहा, "मेरे घरेलू राज्य (दिल्ली) में कई बार ऐसी चीजें होती हैं जो ठीक नहीं होती. इसी तरह एक बार मेरे चयन के लिए रिश्वत मांगी गई थी."


भारतीय कप्तान ने कहा कि उनके पिता शॉर्टकट पर यकीन नहीं करते थे. वह कहते थे मेहनत करो और खुद पर भरोसा रखो. कोहली ने कहा मेरे पिता ने सड़क पर लगी लाइट से अपनी पढ़ाई की थी. वह मेहनत कर वकील बने. विराट जब 18 साल के थे तब एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. विराट ने बताया कि पिता के निधन के बाद वो अपने लक्ष्य को लेकर और ज्यादा प्रेरित हो गए.


ये भी पढ़ें:


विराट कोहली ने खोला अपनी कामयाबी का राज़, बचपन से ही इस सोच के साथ करते थे तैयारी


जब पाकिस्तान के खिलाफ सौरव गांगुली ने जड़ा था दोहरा शतक, ऐसे जीती थी टीम इंडिया वो टेस्ट सीरीज़