मुख्य चयनकर्ता ने बल्लेबाजों को दी चेतावनी, नहीं सुधरा खेल तो विकल्प तैयार
मयंक अग्रवाल जगह बनाने के करीब
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों की सीरीज 1-4 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने साफ शब्दों में खिलाड़ियों से कह दिया है कि लगातार दिए मौके के बाद भी अगर प्रदर्शन नहीं सुधरा तो वो नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए प्रसाद ने ये बातें कहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय गेंदबाज इग्लैंड में किए गए शानदार प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में भी दोहराएंगे. इंग्लैंड दौरे में भारत को मिली हार पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने खेल शानदार दिखाया लेकिन नतीजा टीम के विपरीत गई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रसाद ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि टेस्ट के प्रमुख बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाए और इसलिए संभव है कि प्रमुख बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पहले ही पहुंच जाए.
भारत की बल्लेबाजी को लेकर प्रसाद ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए टीम पूरा मौका देती है और अगर वो इसमें सफल नहीं होते हैं तो हम युवाओं की ओर रुख करते हैं. प्रसाद ने इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि इस दौरे में दोनों ही टीम के सलामी बल्लेबाज असहज दिखे. उन्होंने कहा कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पिछले कुछ सालों में मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन इंग्लैंड दौरे में और बेहतर कर सकते थे.
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा 'अगर पर्याप्त मौके दिए जाने के बावजूद खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो हमें उन युवाओं की तरफ देखने की जरूरत होती है जो घरेलू क्रिकेट और भारत-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
प्रसाद ने नए खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल की ओर संकेत दिया जो इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन सीनियर टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी नजर उनपर बनी हुई है और संभव है कि जल्द टीम में दिख जाएं.
विश्व कप के लिए ब्लू प्रिंट तैयार
भारतीय वनडे टीम की सबसे बड़ी समस्या नंबर चार को लेकर है. 2015 के विश्व कप के बाद से ही भारत ने इस स्थान के लिए कई प्रयोग किए लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि बोर्ड की तरफ से विश्व कप को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर ली गई है. उन्होंने कहा, विश्व कप के पहले मैच से पहले भारत लगभग 24 वनडे मैच खेलेगा और हमने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. टीम में सिर्फ कुछ स्थान बचे हैं जिसे हमें भरना है.