एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत की ये तीनों कोच बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के साथ नहीं जाएंगी पाकिस्तान: बीसीबी
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 26 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक तीन टी20 मैच और 2 वनडे मैच खेलने के लिए तैयार है. भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए टीम के कोच ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है.
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के स्टाफ में शामिल भारतीय कोच अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी. ऐसा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान आया है. दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया है. कश्मीर मुद्दे को लेकर कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चल रहा है. ऐसे में भारत एक तरफ जहां अपनी बात और फैसलों पर कायम है तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं.
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 26 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक तीन टी20 मैच और 2 वनडे मैच खेलने के लिए तैयार है. दौरा अभी भी सिक्योरिटी चेक्स के बीच में फंसा हुआ है जहां बांग्लादेश की सरकार ने इसपर नजर बनाए रखा है. बता दें कि दौरे से पहले हेड कोच अंजु जैन, असिस्टेंट कोच देविका पालशिकर और ट्रेनर कविता पांडे टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी.
लेकिन ये तीनों उस दौरान मौजूद रहेंगे जब टीम एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. बता दें कि साल 2009 से ही जबसे श्रीलंका टीम पर आंतकवादी हमला हुआ है तब से ही टीमें पाकिस्तान जाने से मना करती आ रही है. बांग्लादेश महिला टीम ने आखिरी दौरा साल 2015 में किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion