Jasprit Bumrah Out Of Top 100 From ICC T20I Rankings: जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाता. उनकी गेंदबाजी हर बार टीम इंडिया के लिए वरदान साबित होती है. यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को भारत का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बुमराह आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप 100 में भी शामिल नहीं हैं. आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
चोट के कारण रैंकिंग से बाहर
इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि चोट के चलते जसप्रीत बुमराह को पिछले एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. जुलाई 2022 में उन्हें पीठ में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें काफी समय मैदान से बाहर रहना पड़ा. यहां तक कि एशिया कप और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी वो चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
हालांकि, अगस्त 2023 से जसप्रीत बुमराह वापसी कर चुके हैं, लेकिन तब से उन्हें ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. कम मैच खेलने की वजह से ही उनकी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग 110 पर पहुंच गई है.
पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का चला जादू
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने भारत द्वारा दिए गए महज 120 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में अहम भूमिका निभाई. अपने शानदार स्पेल की बदौलत उन्होंने पाकिस्तान को 6 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. भारतीय पेसर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच तक दो मैच खेले हैं. इन मैचों में बुमराह ने 2.86 की इकॉनमी से 20 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर पलटा पासा, नहीं तो मैच जीत गया था पाकिस्तान; पढ़ें कैसे हुआ उलटफेर