Indian Cricket Fans Celebration Video: भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. क्रिकेट फैंस लगातार जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस जीत की खुशियां मना रहे हैं. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की नजरें फाइनल मुकाबले पर है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
गुरूवार को कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी. वहीं, इस मैच की विजेता टीम 19 नवंबर को फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी.
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया. भारत के 397 रनों के जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 70 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-