पाकिस्तान की जीत पर सानिया मिर्जा ने किया ट्वीट तो भारतीय फैंस ने दिया साथ मैच देखने का ऑफर !
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय फैंस ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भारत-पाक मैच साथ देखने का ऑफर दिया है.
विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में बुरी तरह हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार वापसी की है. टूर्नामेंट के छठे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हरा कर पहली जीत दर्ज की.
पाकिस्तान की इस पर भारत की टेनिस स्टार और क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. सानिया ने ट्वीट कर लिखा, ''पाकिस्तान की टीम को इस जीत के लिए बधाई. धमाकेदार वापसी.''
Congratulations to Team Pakistan on bouncing back the way they did and being as unpredictable like it always is !!! @cricketworldcup got more interesting than it already was 😏😀
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 3, 2019
सानिया के इस ट्वीट पर भला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने से कैसे पीछे रह सकते थे. इस ट्वीट के बाद कुछ फैंस ने सानिया को याद दिलाया की 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में वह किस टीम को सपोर्ट करेंगी, तो कुछ ने सानिया को 'भाभी' कहते हुए मिस किया.
Bhabi apko miss krahy hain ground main 💔 @realshoaibmalik k sath
— Meow meow (@dreamiiiii_girl) June 3, 2019
16 june ko jayegi aur india ko chear krengi Kyun @MirzaSania mam
— Aarish Zaid Iqbal🇮🇳آرش زید اقبال (@ZaidAarish) June 3, 2019
Sania If you are free than do come to watch #IndvsPak on 16th June.
— Mohit Sharma (@mohitsharma13_) June 4, 2019
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना पाई.