विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में बुरी तरह हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार वापसी की है. टूर्नामेंट के छठे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हरा कर पहली जीत दर्ज की.


पाकिस्तान की इस पर भारत की टेनिस स्टार और क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. सानिया ने ट्वीट कर लिखा, ''पाकिस्तान की टीम को इस जीत के लिए बधाई. धमाकेदार वापसी.''


 


सानिया के इस ट्वीट पर भला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने से कैसे पीछे रह सकते थे. इस ट्वीट के बाद कुछ फैंस ने सानिया को याद दिलाया की 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में वह किस टीम को सपोर्ट करेंगी, तो कुछ ने सानिया को 'भाभी' कहते हुए मिस किया.


 








आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना पाई.