Gautam Gambhir: गौतम गंभीर पर फूटा भारतीय दिग्गज का गुस्सा, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर बोले - इससे बेकार...
IND vs NZ Test Series: भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार के बाद एक भारतीय दिग्गज ने भी गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार किया है.
Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir Coaching: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं में घिरे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार से भारतीय खेमे से लेकर फैंस में भी निराशा है. इससे पहले गंभीर के अंडर भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार मिली थी. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर गंभीर पर तीखा प्रहार किया है.
इंडिया टुडे अनुसार सुनील गावस्कर ने बताया कि सीरीज के परिणामों को साफ देखकर पता चल रहा है कि यह बहुत बुरी हार है. उन्होंने कहा, "परिणाम खुद ही सबकुछ बयां कर रहे हैं. श्रीलंका में बहुत लंबे समय बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार मिली थी. अब ये न्यूजीलैंड के हाथों हार बहुत बेकार प्रतीत हो रही है. मेरा मानना है कि हर एक टीम के पास सोच-विचार करने वाले कुछ लोग होते हैं. कप्तान, उपकप्तान और कोच, ये लोग ही फैसले लेते हैं. यदि उनकी रणनीतियां काम नहीं कर रही हैं तो टीम के लिए यह अच्छा नहीं है."
भारतीय टीम का भविष्य खतरे...
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म में गिरावट दर्ज की गई है. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के ना चलने से भारतीय बैटिंग बुरी तरह फेल हुई है. इस विषय पर सुनील गावस्कर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं बनाए तो सभी अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एक नई टीम की मांग करने लगेंगे."
एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की 6 पारियों में 91 रन बनाए. दूसरी ओर कोहली के बैट से 6 पारियों में केवल 93 रन निकले. इस हालिया सीरीज में दोनों सीनियर खिलाड़ियों का औसत 15 से थोड़ा अधिक रहा.
यह भी पढ़ें: