T20 World Cup 2024: इस बार ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? जानें आखिरी बार कब बनी थी चैम्पियन
Indian Cricket Team: भारतीय टीम को पिछली आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए 10 साल से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ज़रिए टीम इंडिया इस सूखे को खत्म करना चाहेगी.
Indian Cricket Team ICC Trophy: आईसीसी टूर्नामेंट आते ही फैंस की नज़रें टीम इंडिया पर टिक जाती हैं. भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीते हुए 10 साल से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय फैंस की उम्मीदें टीम इंडिया पर टिक जाती हैं. अब 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस एक बार फिर टीम इंडिया से आईसीसी ट्रॉफ की उम्मीद लगा रहे हैं. लेकिन उससे पहले आइए जानते है कि टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी कब जीती थी.
टीम इंडिया ने 2023 में घरेलू सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाकर आईसीसी ट्रॉफी अपने हाथ से निकाल दी थी. इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था. वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. उससे भी पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेन इन ब्लू को 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, जब इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था.
2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद भारतीय टीम कई आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी.
2007 में भारत ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप भी पहली और आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में ही जीता था. टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद से अब तक मेन इन ब्लू टूर्नामेंट की दूसरी ट्रॉफी को तरस रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यानी 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बन पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...