(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सकुशल मिले Kedar Jadhav के पिता, पुणे के कोथरूड इलाके से हो गए थे लापता
Kedar Jadhav: केदार जाधव के पिता का नाम महादेव जाधव पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हो गए थे. पुणे के अलंकर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. कुछ घंटे बाद वह सकुशल मिल गए.
Kedar Jadhav Father: भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav) के पिता लापता होने के कुछ घंटे बाद सकुशल मिल गए. पुलिस के मुताबिक, वह मुंधवा इलाके में मिले. केदार जाधव के पिता का नाम महादेव जाधव (Mahadev Jadhav) है. सोमवार सुबह वह कोथरूड इलाके (Kothrud Area) में स्थित अपने घर से सैर करने के लिए निकले थे, लेकिन कई घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचे. इसके बाद केदार जाधव की तरफ से उनकी गुमशुदगी अलंकर पुलिस स्टेशन (Alankar Police Station) में दर्ज कराई गई थी. कोथरूड इलाका महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर का एक क्षेत्र है.
पुणे शहर के कोथरूड इलाके से हुए थे लापता
जानकारी के मुताबिक, केदार जाधव के पिता महादेव जाधव सोमवार सुबह पुणे शहर के कोथरूड इलाके में सैर करते दिखे थे. इसके बाद वह अचानक लापता हो गए. अलंकर पुलिस स्टेशन में जब उनकी गुमशुदगी का मामला पहुंचा तो पुलिस एक्टिव हो गई और लापता महादेव जाधव को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू कर दिया. दिन भर पुलिस की टीम उनकी तलाश में रही. कुछ घंटे बाद पुलिस को वह सकुशल मिले. पुलिस ने उनके मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह एकदम ठीक हालत में मिले हैं. बता दें कि केदार जाधव ने जो शिकायत पुलिस में दी थी, उसमें बताया था कि उनके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं.
Cricketer Kedar Jadhav's father Mahadev Jadhav found hours after he went missing from their Pune home: Police. According to Kedar Jadhav's complaint, his father suffers from dementia and had left their Kothrud home for morning walk. Mahadev Jadhav was later found in Mundhwa area.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2023
भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं केदार जाधव
बहरहाल, केदार जाधव के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 73 वनडे मैचों के अलावा 9 टी20 मैचों में भारत टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा केदार जाधव आईपीएल में 93 मैच खेल चुके हैं. हालांकि, पिछले लंबे वक्त से केदार जाधव भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. फिलहाल, केदार जाधव टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन होगा KKR का कप्तान? यह भारतीय खिलाड़ी रेस में सबसे आगे