Cricketers wish Happy Birthday to PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म साल 1950 में आज ही के दिन यानी 17 सितंबर को हुआ था. आज पीएम मोदी की उम्र 74 साल हो गई है और देश-विदेश से लोग उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं. क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी प्रधानमंत्री को बधाई का संदेश भेज रही हैं. हार्दिक पांड्या से लेकर मोहम्मद शमी भी बधाई संदेश देने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं.
क्रिकेटरों ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने X पर पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाने की तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, "दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, आपके खुश रहने और सफलता मिलने की कामना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप दुनिया भर में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते रहेंगे."
दूसरी ओर मोहम्मद शमी को लेकर खबर है कि वो चोट से लगभग पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं. लेकिन उन्हें दोबारा चोटिल होने से बचाने के लिए BCCI उनके रिटर्न में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं. आपकी लीडरशिप और प्रतिबद्धता देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करती रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आप खुश रहें और सफल हों."
इसके अलावा बात करें तो अक्षय कुमार से लेकर रजनीकांत, अनुपम खेर जैसे दिग्गज नेता और चिराग पासवान समेत कई अन्य राजनेताओं ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस के मौके पर शुभकामनाएं भेजी हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बेहद खराब है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर रह जाएंगे हैरान