हरभजन के बाद गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे यूसुफ पठान बोले, 'वो महिलाओं का अनादर नहीं कर सकते'
टीम इंडिया के स्टार और हाल में आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेले यूसुफ पठान भी अब गौतम गंभीर के समर्थन में आ गए हैं.
टीम इंडिया के स्टार और हाल में आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेले यूसुफ पठान भी अब गौतम गंभीर के समर्थन में आ गए हैं. यूसुफ ने ट्वीट कर कहा है कि 'वो एक सम्मानित व्यक्ति हैं, गौतम गंभीर महिलाओं के खिलाफ या उनका अनादर नहीं कर सकते.' गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी हैं.
गम्भीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से ही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के सम्बोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं.
यूसुफ पठान ने हाल ही में गंभीर के समर्थन में ये ट्वीट किया. यूसुफ पठान लंबे वक्त तक गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले हैं. साथ ही वो टीम में भी गंभीर के साथ रहे हैं.He is a man of honour, @GautamGambhir won't do something to disrespect women.
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) May 11, 2019
यूसुफ से पहले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी गंभीर के समर्थन में ट्वीट किया था.
हरभजन ने कहा था कि, "गम्भीर से जुड़े मद्दों को लेकर मैं भौंचक हूं. मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग नहीं कर सकता. वह जीते या हारे, यह अलग बात है लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं रहा है."
आतिशी ने अरोप लगाए हैं कि गम्भीर ने उनकी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र मे बंटवाए हैं.
गम्भीर ने इन आरोपों को खारिज किया है और आतिशी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम मानहानि का नोटिस भी भिजवाया है.