Indian Team 125 Crore Prize Money Distribution: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. इस प्राइज़ मनी के बाद सबके मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर इसका बटवारा कैसे होगा और किसके हिस्से में कितने रुपये आएंगे? तो बीसीसीआई की इस प्राइज़ मनी को खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और सिलेक्टर्स के बीच बांटा जाएगा. 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली प्राइज़ मनी के बारे में बता दिया गया है और हमने सभी से एक इनवॉइस जमा करने के लिए कहा."


किसके हिस्से आएगा कितना पैसा?


इंनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बताय गया कि टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, इसमें कोई मैच न खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कोचिंग ग्रुप के मुख्य मेंबर जैसे बॉलिंग कोच, बैटिंग और फील्डिंग कोच को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. 


वहीं सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर सहित बाकी चारों सिलेक्टर्स को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बाकी फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच सभी को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे.


टीम के साथ जाने वाले चार रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रिजर्व खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल थे. इन सबके अलावा वीडियो एनलिस्ट और लॉजिस्टिक मैनेजर को भी अवॉर्ड दिया जाएगा. बता दें कि कुल 42 लोगों का भारतीय दल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए गया था. 


आईसीसी ने भी दिया 20 करोड़ का प्राइज़


बीसीसीआई के अलावा विनिंग टीम इंडिया को आईसीसी ने भी प्राइज़ मनी दी थी. खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. आईसीसी ने रनरअप रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी करीब 10 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. इतना ही नहीं, आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और बाकी टीमों को भी प्राइज़ मनी दी थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने कुल करीब 93.8 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ZIM: 'ये भी शर्मा जी...', अभिषेक ने ओपनिंग पर जड़ा शतक, फैंस को आई हिटमैन की याद; देखें रिएक्शन