Injured Indian Player Before T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवा दिया था. अब फैंस टीम इंडिया से 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के 4 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और उनकी इंजरी को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक अपडेट भी नहीं आई है. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और हार्दिक पांड्या शामिल हैं.
1- हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक की एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो अब तक वापसी नहीं कर सके हैं.
2- मोहम्मद शमी
हाल ही भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे थे. शमी ने 7 मैचों में 10.71 की शानदार औसत से 24 विकेट झटके थे. शमी के टखने में चोट है, जिसके चलते वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए. पहले शमी को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन फिर बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि चोट के चलते वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं रहेंगे.
3- सूर्य कुमार यादव
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी. सूर्या को ग्रेड-2 की चोट आई. हालांकि सूर्या की चोट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है. सूर्या भारतीय टी20 टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
4- रुतुराज गायकवाड़
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में रुतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम का हिस्सा थे. सीरीज़ के दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान उनके सीधे हाथ की अंगूठी वाली उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद गायकवाड़ अफ्रीका टूर के बाकी हिस्से से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें...