Prithvi Shaw Rishabh Pant Team India: टी20 फॉर्मेट में भारतीय ओपनर्स का खेल लगातार निराशाजनक रहा है और अब इसमें बदलाव की मांग की जा रही है. हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका देने की बात कही थी. हालिया समय में पंत को भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मांग हो रही है. हालांकि, आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंत की बल्लेबाजी में बदलाव करने की अपेक्षा भारत को शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को मौका देना चाहिए.


मेरे दिमाग में जो पहला विकल्प आता है वो है पृथ्वी शॉ. वह स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाज हैं. कई लोग कहते हैं कि वह फिट नहीं हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि आप उनके आंकड़े देखिए क्योंकि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. यदि आपको रॉकेट जैसी शुरुआत चाहिए तो वह आपको दिला सकते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि वह हर मैच में ऐसा करेंगे. बटलर, हेल्स या किसी अन्य बल्लेबाज से हर मैच में धुंआधार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है.


टी20 क्रिकेट में धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हैं शॉ


इस साल खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में 36.88 की औसत के साथ 332 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले शॉ का स्ट्राइक-रेट 181.42 का रहा था. पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग में भी शॉ ने 10 मैचों में 283 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे और उनका स्ट्राइक-रेट 153 का रहा था.


यह भी पढ़ें:


Salman Butt का हार्दिक पांड्या को लेकर विवादित बयान, बोले - 'न जाने कौन उन्हें कप्तान बनाने का देख रहा सपना'