World Cup 2023 से पहले हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, परेशान करने वाले हैं आंकड़े
Hardik Pandya: इस साल अब तक खेले गए वनडे मैचों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उनके आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं.
Hardik Pandya's From In ODI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में जाना है. लेकिन विश्व कप से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम स्टार ऑराउंडर हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब बन रही है. बीती कुछ वनडे मैचों में हार्दिक पांड्या के बल्ले से अच्छी पारियां नहीं निकली हैं. ऐसे में हार्दिक की खराब फॉर्म भारत के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप में मुश्किल पैदा कर सकती है.
हार्दिक भारत के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं. लेकिन इस साल अब तक हार्दिक का बल्ला खामोश दिखाई दिया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के पहले मैच में हार्दिक ने 5 और दूसरे मैच 7 रनों की पारी खेली थी. 2023 में हार्दिक पांड्या अब तक 9 वनडे पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.3 की औसत से 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है.
9 पारियों में हार्दिक ने तीन बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं. वहीं उन्होंने एक 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है. हार्दिक पांड्या भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर और लोअर मिडिल ऑर्डर पहली पंसद हैं. बैटिंग के अलावा गेंदबाज़ी में भी अब तक हार्दिक ने 2023 में खेले गए किसी भी मैच में 10 ओवर नहीं डाले हैं.
मुख्य खिलाड़ी भी हैं चोटिल
गौरतलब है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने चोटिल खिलाड़ी बड़ी समस्या के रूप में खड़े हैं. मौजूदा वक़्त में टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल रिकवर हो रहे हैं. इसके अलावा एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत भी रिकवरी के फेज में हैं. हालांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें...