(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हार्दिक पांड्या ने शादी में जूता चुराने की रस्म में दी थी मोटी रकम, डिमांड से पांच गुना ज्यादा दिए थे पैसे
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी के दिन हुई. वहीं, दोनों कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.
Hardik Pandya & Natasa Stankovic Wedding Viral Video: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन के अलावा हरफनमौला अंदाज के कारण लगातार सुर्खियों में रहते हैं. हार्दिक पांड्या की वाइफ का नाम नताशा स्टेनकोविक है. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी के दिन हुई. इसके अलावा दोनों कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में हार्दिक पांड्या की फैमली के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंखुड़ी शर्मा हार्दिक से जूते चुराई रस्म की डिमांड करती हैं. उसके बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर पूछते हैं कि कितना पैसा चाहिए? इससवाल के जवाब में पंखुड़ी शर्मा हार्दिक से 1 लाख रूपए की डिमांड करती हैं... फिर हार्दिक पांड्या पैसे ट्रांसफर करने के लिए कार्तिक को आवाज लगाते हैं. पहले हार्दिक दो लाख बोलते हैं उसके बाद कहते हैं कि ‘आपको पांच लाख एक रुपये देता हूं. इस तरह हार्दिक पांड्या डिमांड से 5 गुणा अधिक पैसे देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Ameeri ho to aisi ho. Hardik Pandya jitna ameer hona hai life me pic.twitter.com/qyHvfkxFWq
— CS Rishabh (Professor) (@ProfesorSahab) June 18, 2023
आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल में हारी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस
पिछले दिनों आईपीएल 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या दिखे थे. आईपीएल में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. आईपीएल 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों का हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया. वहीं, इससे पहले हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-