Indian Cricketers Salary: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. लेकिन क्या आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों की सैलरी जानते हैं? डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों का सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट 350000 डॉलर (29,13,70,625 INR)है. यानि, इन खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हर साल 350000 डॉलर मिलते हैं. जबकि कप्तान पैट कमिंस को 750000 डॉलर (62,44,462.50 INR) मिलते हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोईनिस, एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों को 278000 (2,31,46,141 INR)डॉलर सलाना मिलते हैं.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की सैलरी में कितना है अंतर?


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 1 टी20 मैच खेलने के लिए बतौर फीस 10 हजार डॉलर (8,32,595 INR) मिलते हैं. जबकि कंगारू खिलाड़ियों को 1 वनडे मैच के लिए 15 हजार डॉलर (12,48,892 INR) बतौर फीस दिए जाते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिग बैश और बाकी टी20 लीगों से खूब पैसा कमाते हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ग्रेड-ए प्लस खिलाड़ियों को बीसीसीआई हर साल 7 करोड़ रुपए देता है. ग्रेड-ए प्लस खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. जबकि बीसीसीआई से ग्रेड-ए खिलाड़ियों को हर साल 5 करोड़ रुपए मिलते हैं.


भारतीय क्रिकेटरों को प्रति मैच कितने रूपए मिलते हैं?


बीसीसीआई के ग्रेड-बी कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों को हर साल 3 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई के ग्रेड-सी खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों को 1 टेस्ट मैच खेलने के लिए बतौर फीस 15 लाख रुपए दिए जाते हैं. जबकि बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 1 वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए देती है. साथ ही भारतीय क्रिकेटरों की टी20 फीस 3 लाख रुपए प्रति मैच है.


ये भी पढ़ें-


Watch: जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार के साथ की थी बदतमीजी, देखें वायरल वीडियो


IND vs AUS Final: रोहित शर्मा ने फाइनल के लिए बचाकर रखा है अपना 'ब्रह्मास्त्र', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे अपनी खास शक्ति का इस्तेमाल!