Pakistan Cricket Team Schedule Before T20 WC: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बवाल हुआ. शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम को कप्तान बनाया गया. बहरहाल, अब बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी, लेकिन भारतीय टीम महज आईपीएल के भरोसे है. दरअसल, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले किसी टीम के साथ सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलेंगे.
इन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से हो रहा है. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे. इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आयरलैंड के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन 3 सीरीज के बाद बाबर आजम की टीम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उतरेगी.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी
वहीं, भारत की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलते नजर आएंगे. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. यह भारतीय टीम का टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: इस सीजन भारतीय बल्लेबाज बिखेर रहे जलवा, वॉर्नर-क्लासेन-पूरन समेत सभी रह गए पीछे
IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द