Happy Birthday Dinesh Karthik: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, RCB की किस्मत को भी बदला
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिनेश कार्तिक पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.
Dinesh Karthik Stats & Record: आज भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिनेश कार्तिक पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैचों में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. खासकर, भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में निद्धास ट्रॉफी फाइनल में खेली गई पारी आज भी तरोताजा है.
जब आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा टीम इंडिया को दिलाई थी यादगार जीत...
बांग्लादेश के खिलाफ निद्धास ट्रॉफी फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी. दिनेश कार्तिक अपनी इस पारी के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हीरो के तौर पर उभरे. हालांकि, आईपीएल 2023 इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. आईपीएल 2023 के 13 मैचों में दिनेश कार्तिक महज 140 रन बना सके. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 134.62 जबकि एवरेज 11.67 की रही.
पिछले साल दिनेश कार्तिक ने मचाया था धमाल
हालांकि, आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पिछले साल आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. खासकर, इस खिलाड़ी ने अपनी फिनिशिंग एबिलिटी से काफी सुर्खियां बटोरी थी. पिछले सीजन दिनेश कार्तिक ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जबकि इस खिलाड़ी का एवरेज 55. 00 रहा. वहीं, दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर बात करें तो इस खिलाड़ी ने 242 मैचों में 4516 रन बनाए है. आईपीएल में दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन है.
ये भी पढ़ें-