Indian Cricket Team At IGI Airport with T20 WC Trophy: चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लेकर स्वदेश पहुंच गई है. टीम आज यानी 4 जुलाई को सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. फैंस के साथ-साथ रोहित की चैंपियन टीम भी काफी उत्साहित नजर आई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ अलग-अलग अंदाज में मस्ती करते नजर आए.


ट्रॉफी अनबॉक्स करते दिखी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार की सुबह एक खास वीडियो जारी किया. वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सहित भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारतीय धरती पर उतरने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को बॉक्स से बाहर निकाल रहे हैं.






फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत
भारतीय टीम विशेष विमान से बारबाडोस से आई और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर हजारों प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रशंसक पूरे जोश के साथ "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे नारे लगा रहे थे. हर कोई चैंपियन टीम को शुभकामनाएं देना चाहता था.


भारतीय क्रिकेट टीम के एक नन्हे फैन, वीरेन कहते हैं- "मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मैं सुबह 5:30 बजे से उनके लिए खड़ा हूं. मैं भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा फैन हूं."






चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम का आज का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन एयरपोर्ट से अपने होटल पहुंच चुकी है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास जाएंगे. मुलाकात के बाद, एक चार्टर विमान उन्हें मुंबई ले जाएगा, जहां नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में विजय जुलूस निकाला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में, बीसीसीआई सचिव जय शाह एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपेंगे.


यह भी पढ़ें:
Team India Welcome: T20 World Cup 2024 जीतकर लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत