IND vs PAK: शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों का स्पेशल प्लान! जानिए
Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा को अपना शिकार बनाया था. एक बार भारतीय बल्लेबाजों के सामने शाहीन अफरीदी की चुनौती होगी.
Asia Cup 2023, IND vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का रिकार्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है. भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा को अपना शिकार बनाया था. बहरहाल, अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होगी. इस बार शाहीन अफरीदी की गेंदों से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाज खास रणनीति पर काम कर रहे हैं.
शाहीन अफरीदी से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?
दरअसल, शाहीन अफरीदी की स्विंग और पेस से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाज नेट्स सेशन में स्पेशल ड्रील्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म एंगल से थ्रो डॉउन प्रैक्टिस करते देखा गया. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी नजर आए. यहीं नहीं, इसके अलावा इन बल्लेबाजों के साथ वीडियो एनालिस्ट बने रहे. साथ ही बल्लेबाजों के स्टांस और फुटवर्क पर पैनी नजर रखी गई.
क्या कहते हैं भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी के आंकड़े...
आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का रिकार्ड भारत के खिलाफ काबिलेतारीफ है. शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 7 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान शाहीन अफरीदी की एवरेज 19.25 की रही है. शाहीन अफरीदी के अलावा भारतीय बल्लेबाजों के सामने मोहम्मद नसीम और हारिस रऊफ की चुनौती होगी. पिछले मुकाबले में भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने आउट किया था. शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके थे. इसके अलावा मोहम्मद नसीम और हारिस रऊफ को 3-3 कामयाबी मिली थी.
ये भी पढ़ें-
India vs Pakistan: भारत-पाक मुकाबलों की 5 सबसे भयंकर बैटल, जब मैदान पर ही लड़ पड़े खिलाड़ी