(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, बोले- इस अवसर के लिए...
Yogi Adityanath: रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. मुलाकात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Rinku Singh Meet UP CM Yogi Adityanath: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. भारतीय क्रिकेटर ने योगी आदित्यनाथ से यह मुलाकात लखनऊ में मौजूद सरकारी आवास पर की. रिंकू ने सीएम योगी को गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान रिंकू व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नज़र आए.
इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे. रिंकू ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. दूसरी तस्वीर में रिंकू बैट पर सीएम योगी का ऑटोग्राफ भी लेते हुए दिखाई दिए. इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए भारतीय बल्लेबाज़ ने लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर बेहद गर्व महसूस हुआ. इस अवसर के लिए आभारी हूं."
बता दें कि इन दिनों रिंकू यूपी टी20 लीग 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. वह टूर्नामेंट में मेरठ मारविक्स की कमान संभाल रहे हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले लखनऊ में खेले जा रहे हैं, जिसके चलते रिंकू लखनऊ में हैं और वहां उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की.
View this post on Instagram
यपी टी20 लीग के पहले ही मैच में जीती थी रिंकू सिंह की टीम
यूपी टी20 लीग का पहला मुकाबला रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया था. मुकाबले में मेरठ मारविक्स ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए काशी रुद्रास 19.2 ओवर में सिर्फ 100 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मारविक्स ने 9 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली.
अब तक ऐसा रहा रिंकू सिंह का अतंर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि रिंकू ने अब तक टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 55 रन बनाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में उन्होंने 59.71 की औसत और 174.16 के स्ट्राइक रेट से 418 रन स्कोर किए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.
ये भी पढ़ें...
Women T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, देखें किसे-किसे मिली जगह