Vikram Rathoure On Sarfaraz Khan & Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? विराट कोहली पहले 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. पिछले दिनों युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया. साथ ही टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार होंगे. सरफराज खान या रजत पाटीदार... प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? इस सवाल का जवाब दिया है टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने.


सरफराज खान और रजत पाटीदार पर बैटिंग कोच ने क्या कहा?


टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि सरफराज खान और रजत पाटीदार के बीच चयन आसान नहीं होगा. दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. हमने देखा है कि घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान और रजत पाटीदार का प्रदर्शन कितना लाजवाब रहा है. मेरा मानना है कि इस तरह की विकेट पर सरफराज खान और रजत पाटीदार दोनों बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. लेकिन अगर दोनों में किसी एक को चुनना हो तो यह आसान नहीं होने वाला है.


'रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ तय करेंगे...'


विक्रम राठौड़ ने कहा कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में किसे मौका मिलेगा, इस पर फैसला कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ लेंगे. हालात के मद्देनजर प्लेइंग इलेवन चुना जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने विशाखापट्टनम की पिच पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पिच के बारे में कुछ कयास लगाना मुश्किल है. हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी, लेकिन संभवतः पहले दिन से नहीं... बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में किसे मौका मिलता है?


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: विशाखापट्टनम में सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स


Jay Shah: एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे BCCI सचिव जय शाह, लगातार तीसरी बार मिली जिम्मेदारी