T20 में अलग कप्तान के साथ अलग हेड कोच भी नियुक्त करना चाहती है BCCI, द्रविड़ से जल्द होगी बात
Indian Cricket Team Split Coach: टी20 टीम में नया कप्तान लाने के साथ ही टीम के लिए अलग हेड कोच नियुक्त करने की बात भी चलने लगी है.
Indian Cricket Team Split Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयनकर्ता समिति को हटाने के बाद अब एक और बड़ा निर्णय लेने वाली है. टी20 टीम में नया कप्तान लाने के साथ ही टीम के लिए अलग हेड कोच नियुक्त करने की बात भी चलने लगी है. फिलहाल राहुल द्रविड़ तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही देखने को मिल सकता है कि द्रविड़ का काम टेस्ट और वनडे तक सीमित कर दिया जाए. लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में निराशा हाथ लगने के बाद अब बोर्ड इस फॉर्मेट को एकदम अलग तरीके से चलाने पर विचार कर रही है.
इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई ऑफिशियल ने बताया, "हम लगातार हारना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और अब हम कोई भी मौका नहीं लेना चाहते हैं. हम रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे हैं और वह टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर सहज हैं. हम राहुल के साथ भी यही करेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि वह बहुत बड़े दिग्गज हैं, लेकिन फिलहाल उनके ऊपर काफी अधिक लोड है और हम इसे कम करना चाहते हैं. जल्द ही हम उनसे मुलाकात करेंगे."
टी20 टीम से धोनी को जोड़ने की चल रही है तैयारी
भारतीय टी20 टीम में धोनी को लाने की तैयारी चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और इस मौके को बीसीसीआई छोड़ना नहीं चाहती है. धोनी इस खेल को काफी अच्छे से समझते हैं और वह खिलाड़ियों को इसके लिए अच्छे से तैयार कर सकते हैं. धोनी को टीम का डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाने की तैयारी चल रही है और यदि वह आए तो फिर उन्हें कुछ निश्चित खिलाड़ी सौंप दिए जाएंगे जिन्हें उनको निखारना होगा.
यह भी पढ़ें:
BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण