Jasprit Bumrah In BGT 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में वापसी की. भारत को दूसरे टेस्ट में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. बहरहाल दोनों टीमें चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 474 रनों का स्कोर बनाया.
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला किसी का साथ!
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. दरअसल यह कोई पहली दफा नहीं है जब जसप्रीत बुमराह को अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला है. इस सीरीज में लगातार यह सिलसिला जारी है. जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा, रवीन्द्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. आंकड़े इस बात की तस्दीक बखूबी करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि अब तक इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 25 विकेट लिए, लेकिन मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा, रवीन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर मिलकर महज 32 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं.
अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन है. इस तरह भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के 310 रन पीछे है. इस समय भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. भारतीय फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-