Asia Cup 2023: भारतीय कोच ने हार्दिक पांड्या की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा?
Hardik Pandya: भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.
Paras Mhambrey On Hardik Pandya: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इसके बाद टीम इंडिया ने दाशुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम को हराया. इस तरह भारतीय टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है.
पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या के लिए क्या कहा...
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. खासकर, हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार इनस्विंग पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था.
🗣️ "Extremely happy with the way Hardik Pandya has bowled."#TeamIndia Bowling Coach Paras Mhambrey heaps praise on @hardikpandya7's bowling 👌 pic.twitter.com/1HEDJy122K
— BCCI (@BCCI) September 14, 2023
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराया...
भारत-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो दाशुन शनाका की टीम के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य था. लेकिन मेजबान श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में महज 172 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 41 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसस पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें-