IND vs WI: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का बयान, कहा- रवि अश्विन हमारे सबसे बड़े मैच विनर्स में एक...
Ravi Ashwin: डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. रवि अश्विन ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में 7 बल्लेबाजों के विकेट लिए.
Paras Mhambrey On Ravi Ashwin: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. मेजबान कैरेबियन टीम को तीसरे दिन ही मैच हार गई. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. रवि अश्विन ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में 7 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह पहले टेस्ट मैच में रवि अश्विन ने कुल 12 विकेट लिए.
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने रवि अश्विन पर के लिए क्या कहा?
बहरहाल, अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने रवि अश्विन पर प्रतिक्रिया दी. पारस महाम्ब्रे ने कहा कि रवि अश्विन हमारे सबसे बड़े मैच विनर्स खिलाड़ियों में एक हैं. जिस तरह इस खिलाड़ी ने पिछले कई सालों से भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिए हैं, वह काबिलेतारीफ है. साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने रवि अश्विन की जमकर तारीफ की. दरअसल, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवि अश्विन को जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए.
डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन का शानदार प्रदर्शन...
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट की पहली पारी में रवि अश्विन ने 5 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. इसके साथ ही रवि अश्विन विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में रवि अश्विन ने 72 विकेट ले चुके हैं. गौरतलब है कि भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया. यह भारतीय टीम की टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23वीं जीत है.
ये भी पढ़ें-