IND vs AUS Final: क्या गेंदबाज भारत को जिता पाएंगे वर्ल्ड कप? फाइनल में बल्लेबाज रहे फ्लॉप
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना सके, लेकिन क्या भारत के गेंदबाज टीम को चैंपियन बना पाएंगे?
World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह पैट कमिंस की टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य है. भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना सके, लेकिन क्या भारत के गेंदबाज टीम को चैंपियन बना सकेंगे?
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. खासकर, टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने. लेकिन स्पिनरों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. मसलन, अब भारतीय टीम को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर है.
वर्ल्ड कप में रहा है भारतीय गेंदबाजों का जलवा...
इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. अब तक मोहम्मद शमी ने विपक्षी टीम के 24 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 15 विकेट झटके हैं. लेकिन क्या अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले टीम इंडिया के गेंदबाज अपना जलवा दिखा पाएंगे?
वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 241 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें-