Team India: भारत 55 दिन में तीनों फॉर्मेट में बन सकता है शहंशाह, जानिए किस प्लान पर करना होगा काम
Indian Cricket Team: टीम इंडिया के लिए अगले 55 दिन काफी अहम है. अगर इस दौरान भारत वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करता है तो वह तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगा.
Indian Cricket Team All for Formats Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम है. भारत के लिए यह एक ऐसी श्रृंखला है जिसे जीतकर वह एकदिवसीय क्रिकेट का सिरमौर बन सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए उसे न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना होगा. अगर टीम इंडिया यह करिश्मा करती है तो वह वनडे की नंबर-1 टीम बन जाएगी. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे अगर भारत के नजरिए से देखा जाए तो अगले 55 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. अगर इस दौरान सब कुछ ठीक रहा तो भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि तीन फॉर्मेट में पहला स्थान हासिल करने के लिए भारत को किस प्लान के तहत काम करना होगा.
न्यूजीलैंड का करना होगा सफाया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है. जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर जाने के लिए यह सीरीज भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना है तो उसे कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप करना होगा. फिलहाल भारत आईसीसी की वनडे रैंकिेंग में 110 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं अगर टी20 की बात की जाए तो टीम इंडिया मौजूदा समय में पहले नंबर पर है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत उसे पहले नंबर पर बने रहने के लिए और मजूबती देगी.
ऑस्ट्रेलिया को देनी होगी मात
भारत अगली टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. कंगारू टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. टेस्ट में नंबर -1 बनने के लिए टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 2-0 या 3-1 से शिकस्त देनी होगी. भारतीय टीम अगर यह करिश्मा करती है तो वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएगी. फिलहाल भारत 115 रेटिंग्स पॉइंट के साथ टेस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस तरह भारत अगले 55 दिन में अगर न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में, जबकि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में हराता है तो वह आईसीसी की रैंकिंग में सभी फॉर्मेट में पहले स्थान पर काबिज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: