Indian Cricket Team, World Cup 2023: भारत की मेज़बानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम बेहद ही शानदार लय में दिख रही है. टीम ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 का खिताब जीता था, जिससे टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदों में और इज़ाफा हो गया. अब एक खास आंकड़े ने साफ संकेत दिया है कि इस बार भारतीय टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है. बीते 2 वर्ल्ड कप में मेज़बान टीम ने खिताब जीता है. 


लेकिन मेज़बान होने के साथ-साथ टीमें इस उस वक़्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन थीं. मौजूदा वक़्त में भारत आईसीसी की नंबर वन वनडे रैंकिंग टीम है. टीम इंडिया सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन है. 2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर पांचवां खिताब जीता था. उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया वनडे की नंबर वन टीम भी थी. 


इसके बाद 2019 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड उस वक़्त वनडे की नंबर वन टीम थी. टीम ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड अपने नाम किया था. 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड मेज़बान टीम थी. 


मेज़बानी के साथ वनडे नंबर वन है भारत


गौरतलब है कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेज़बानी के साथ-साथ मौजूदा वक़्त में दुनिया की नंबर वन वनडे टीम है. ऐसे में दोनों ही आंकड़े भारत के पक्ष में आते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम इंडिया लंबे वक़्त से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं. भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एमसए धोनी की कप्तानी में जीती थी. इस बार विश्व कप में रोहित शर्मा भारत की कमान संभालेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: 'SKY मेरे भी..', सूर्यकुमार यादव की पिटाई के बाद कैमरून ग्रीन का पुराना वीडियो हुआ वायरल