Prasidh Krishna: खराब टेस्ट डेब्यू के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा के सपोर्ट में आए रोहित शर्मा, बोले- उसके अंदर शानदार...
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा को बैक किया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के ज़रिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था.
Rohit Sharma Backs Prasidh Krishna: प्रसिद्ध कृष्णा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के ज़रिए फॉर्मेट में डेब्यू किया. मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में खेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा या यू कहें कि उनका डेब्यू फीका रहा. उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला और उन्होंने 4.70 की इकॉनमी से रन भी खर्चे. लेकिन खराब डेब्यू के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने पेसर का समर्थन किया.
रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृ्ष्णा को लेकर कहा, "देखिए थोड़ा सा अनुभवहीन, लेकिन ज़ाहिर तौर पर उनके पास यहां आकर खेलने की काबिलियत है. हमारे पास इंडिया में जो गेंदबाज़ हैं, उनमें से कुछ चोटिल हैं और कुछ उलपब्ध नहीं है. इसलिए हमने उन खिलाड़ियों को पिक करने कोशिश की जो मौजूद हैं और हम उन हालातों को देखते हैं, जिन के खिलाफ हम आ रहे हैं और फिर उसी आधार पर गेंदबाज़ चुनने की कोशिश करते हैं."
रोहित ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि उसने बहुत ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन टीम में और भी ऐसे तीन लड़के हैं, जिन्होंने भी ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वो आए और उन्होंने दिखाया." भारतीय कप्तान ने मानसिकता को लेकर कहा, "पैरों में काम से ज़्यादा, मुझे लगता है कि दिमाग में होता है. आप अपने दिमाग को कैसे समझाते हैं और कैसे आप मैच खेलना चाहते हैं, वो ज़्यादा ज़रूरी है. अगर आप लगातार यही सोच रहे हैं कि मैंने ज़्यादा टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं, तो इससे आपकी मदद नहीं होगी. जब भी आपको मौका मिल, तो आपको शुक्रगुज़ार होना चाहिए और टीम के लिए आकर खेलना चाहिए."
कृष्णा के पहले टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने आगे कहा, "प्रसिद्ध भारतीय टीम के साथ रहा है. टेस्ट टीम के साथ नहीं, लेकिन उसने हमारे लिए बीते 2 सालों में बहुत व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है और उसने दिखाया कि उसके अंदर बहुत शक्ति है. ज़ाहिर है, उसके लिए पहला मैच खेलना ज़्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन हम सभी नर्वस होते हैं जब हम अपना पहला मैच खेलते हैं. वो भी नर्वस हुआ होगा. ये चीज़ें होती हैं, लेकिन लड़के के पास खुद को इस फॉर्मेट में शानदार बनाने का गेम है."
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हम उसे बैक कर रहे हैं क्योंकि उसके पास शक्ति है और उसके पास अपने गेम के लिए शानदार एटीट्यूड भी है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए अच्छे हालात में रखेगा."
ये भी पढ़ें...
IND Vs SA: टीम इंडिया के लिए शर्मनाक है पहले टेस्ट में मिली हार, आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल