Rohit Sharma Bowling: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने है. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, इसके बाद फैंस को अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाली. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया हो. इससे पहले भी रोहित शर्मा गेंदबाजी करते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने लंबे वक्त बाद गेंदबाजी की.


रोहित शर्मा ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11 रन खर्च किए. हालांकि, भारतीय कप्तान को कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फैंस के लिए अपने चहेते क्रिकेटर को गेंदबाजी करते देखना सुखद अनुभव था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नाडों और कामेंदू मेंडिस ने 40-40 रनों का योगदान दिया. वहीं, दुनिथ वेल्लागे ने 39 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे टाई रहा था. इस तरह सीरीज बराबरी पर है, लेकिन इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी. इसके बाद तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने मेडल की ओर बढ़ाए कदम, क्वॉटरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराया


IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? ये तीन विकेटकीपर हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के नए विकल्प