Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के इस खास आंकड़े ने बढ़ाई फैंस की उम्मीद, इसलिए खिताब जीत सकता है भारत
Indian Cricket Team: एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम को 2018 के एशिया कप में विजेता बनाया था.
![Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के इस खास आंकड़े ने बढ़ाई फैंस की उम्मीद, इसलिए खिताब जीत सकता है भारत Indian Cricket Team captain Rohit Sharma has been part of most wins in Asia Cup Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के इस खास आंकड़े ने बढ़ाई फैंस की उम्मीद, इसलिए खिताब जीत सकता है भारत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/50d61f83ed8a63782b1fff815da5b10a1693994451369582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया को फाइनल की ओर कदम बढ़ाना है. भारतीय टीम सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक खास आंकड़े ने फैंस की उम्मीद को बढ़ा दिया है. रोहित के इस आंकड़े को देख कहा जा सकता है कि इस बार टीम इंडिया खिताब जीत सकती है.
एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा अब तक सबसे ज़्यादा जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा टूर्नामेंट में अब तक 24 जीत का हिस्सा रहे हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महिला जयवर्धने मौजूद हैं जो टूर्नामेंट में 20 जीत का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा इस खास आंकड़े को देख कहा जा सकता है कि इस बार भारतीय टीम एशिया में बिना कोई मुकाबला गंवाए खिताब जीत सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम खिताब जीत पाती है या नहीं.
पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला
गौरतलब है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से भिड़ चुकी है. हालांकि दोनों के बीच खेला गया वो महामुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. लेकिन मैच में भारत की ओर से बेहद खराब बैटिंग देखने को मिली थी. टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिया था. हालांकि नंबर 5 और 6 पर बैटिंग करते हुए ईशान किशन एवं हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारियां खेली थीं.
एशिया कप में सबसे ज़्यादा जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी
- 24 - रोहित शर्मा
- 20 - महिला जयवर्धने
- 19 - महेंद्र सिंह धोनी
- 19 - मुथैया मुरलीधरन
- 18 - सनथ जयसूर्या
- 18 - कुमार संगकारा
- 16 - विराट कोहली
- 16 - रवींद्र जडेजा
- 16 - ए डी सिल्वा
- 16 – शाहिद अफरीदी
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)