Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा के लगातार टॉस हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 11वें मुकाबले में टॉस हार गए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता. इस तरह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिर टॉस जीतने में नाकाम रहे.


लगातार 11वें मुकाबले में टॉस हारे रोहित शर्मा...


पिछले दिनों वर्ल्ड कप से रोहित शर्मा के टॉस हारने का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद से रोहित शर्मा लगातार टॉस हार रहे हैं. हालांकि, इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा इकलौते कप्तान नहीं हैं. वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की. बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लगातार टॉस हारते रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की. दोनों सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार 5 बार टॉस हारे.






महज 55 रनों पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीकी टीम...


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मेजबान टीम 23.2 ओवर में महज 55 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को 2-2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: केपटाउन में मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, डीन एल्गर और एडन मार्करम के बाद टोनी डी ज़ोरज़ी को भेजा पवैलियन


IND vs SA 2nd Test: टॉस जीतकर बैटिंग करेगी दक्षिण अफ्रीका, आखिरी टेस्ट में कप्तान बने डीन एल्गर, टीम इंडिया ने किए दो बदलाव