Rohit Sharma & Virat Kohli Net Worth: रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं. भारतीय टीम के अलावा रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. लेकिन क्या आप रोहित शर्मा की नेट वर्थ जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा के पास मुंबई में आलीशान गर के अलावा क्या-क्या है?
रोहित शर्मा के पास क्या-क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा की नेट वर्थ 214 करोड़ रूपए है. भारतीय कप्तान के पास मुंबई में शानदार अपार्टमेंट है. इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रूपए है. इसके अलावा रोहित शर्मा के पास तकरीबन 6-7 करोड़ की लग्जारी कारें हैं. साथ ही रोहित शर्मा कई कंपनियों में निवेश के अलावा रियल स्टेट में निवेश और कई ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं. लेकिन रोहित शर्मा के मुकाबले विराट कोहली कहां हैं? विराट कोहली की नेट वर्थ कितनी है?
विराट कोहली की नेट वर्थ कितनी है?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो इस खिलाड़ी की नेट वर्थ तकरीबन 1050 करोड़ रूपए है. विराट कोहली भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. साथ ही विराट कोहली विज्ञापनों से करोड़ों रूपए कमाते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली करोड़ों रूपए बनाते हैं. साथ ही विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रूपए लेते हैं. जबकि फेसबुक पर विराट कोहली एक पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. इस तरह कमाई के मामले में विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं.
ये भी पढ़ें-