Rohit Sharma On T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल गंवाने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंक की. कल यानी 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी, जिससे पहले भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिखे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी बात बोल गए. 


हालांकि अभी इस बात पर सवाल बना हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप में कौन भारतीय टीम की कमान संभालेगा? रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नंवबर, 2022 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था, जहां टीम 10 विकेट से हारी थी. इसके बाद 2023 में ज़्यादातर हार्दिक पांड्या ने ही भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान बने. 


2023 में रोहित और विराट कोहली का टी20 क्रिकेट से दूर रहना इसलिए भी समझ आया कि वो वनडे वर्ल्ड कप का साल था और सीनियर खिलाड़ी सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट पर ही ध्यान देना चाहते थे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी रोहित और विराट की टी20 इंटरनेशनल में वापसी नहीं हुई. इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हिंट दिया. 


भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा, "क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी है. हर कोई अच्छा करना चाहता है और सभी मैच खेलना चाहता है." फिर रोहित शर्मा को इस बात का एहसास हुआ कि मीडिया उनसे जानना चाह रही है कि क्यो वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालेंगे या नहीं? जिस पर रोहित ने कहा, "मुझे पता है क्या बोलना चाहते हो आप, उसका जवाब आपको मिलेगा."


वनडे वर्ल्ड कप के बाद दो टी20 सीरीज़ खेल चुकी टीम इंडिया, रोहित-विराट रहे बाहर 


वनडे वर्ल्ड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल ली है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने भारत की कमान संभाली थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे. अब टीम इंडिया अगली टी20 सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेलेगी, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: 'इतनी मेहनत की है, कुछ तो चाहिए...', दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान